Surprise Me!

फतेहाबाद में स्टेरिंग फेल होने से बस पेड़ से जा टकराई | Fatehabad | Hamwatan TV

2020-03-13 2 Dailymotion

बस का स्टेरिंग फेल होने से आज यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। हादसे के समय बस में करीब 50 यात्री सवार थे। बताया जा रहा है कि आज सुबह टोहाना से फतेहाबाद आ रही बस जैसे ही शहर के समीप रतिया रोड़ पर पहुंची, अचानक बस स्टेरिंग फेल हो गया। जिससे बस चालक से अनियंत्रित हो गई और बस सड़क से नीचे उतर गई तथा सड़क किनारे खड़े पेड़ से जा टकराई। हादसा होते देख बस में भारी खलबली मच गई। गनीमत रही कि पेड़ से टकराने के कारण बस वहीं रूक गई अन्यथा बस नीचे पलट सकती थी और हादसा बड़ा हो सकता था। वहीं बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। किसी भी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई। सूचना मिलते ही ट्रेफिक पुलिस के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंच गए और यात्रियों को अन्य वाहनों की माध्यम से शहर तक पहुंचाया और बस को क्रेन के माध्यम से सड़क से हटाया और यातायात को सुचारु किया गया।

Buy Now on CodeCanyon